लॉकडाउन तोड़ने वाले 66 हजार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

Kairana News
दहेज हत्या में पति समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। Aaj Ki Taza Khabar in Hindi: दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अब तक साठ हजार से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि 40 ‘होम क्वारंटीन’ तोड़ने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनदीप सिंह रंधावा ने शनिवार को बताया कि लॉकडाउन के नियम तोड़ने की वजह से 66000 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  • रंधावा ने कहा कि 3350 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामले दर्ज किये गए हैं।
  • इसके साथ ही लगभग 40 प्राथमिकी होम क्वारंटीन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।