विमान हादसे में फिनलैंड के दो अधिकारियों समेत पांच की मौत

Finland Plane Crash

निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त | Finland Plane Crash

हेलसिंकी(एजेंसी)। दक्षिणी अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से फिनलैंड(Finland Plane Crash) के व्यावसायिक प्रतिष्ठान के दो कार्यकारी अधिकारियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

फिनिश मीडिया की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक विमान हादसे में मारे गये दोनों अधिकारियों की कंपनियों ने भी घटना की पुष्टि की है। मृतकों में कागज निमार्ता कंपनी यूनाइटेड पेपर मिल के बॉयोरीफाइनिंग सेक्टर के निदेशक हैक्की वाप्पुला तथा लासिला एंड तिकानोजा सेवा कंपनी के सीईओ पेक्का ओजान्प्पा शामिल हैं।

फिनलैंड के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला और विदेश मंत्री टीमो सोइनी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जिम्बाब्वे पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को हुए इस हादसे में दोनों कार्यकारी अधिकारियों समेत चार फिनलैंड नागरिकों तथा जिम्बाब्वे के पॉयलट की मौत हो गयी थी। मारे गये अन्य लोगों में एक प्रमुख कानूनी सेवा कंपनी के सह मालिक तथा प्रमुख आईटी ब्रांच का एक प्रमुख कर्मचारी शामिल है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।