मीठीबाई का फिनान्ज़ा’25: वित्तीय प्रतिभा का महोत्सव

Finanza Fest 25
Finanza Fest 25: मीठीबाई का फिनान्ज़ा'25: वित्तीय प्रतिभा का महोत्सव

मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Finanza Fest 25: मीठीबाई कॉलेज ने अपने प्रतिष्ठित अंतर-महाविद्यालयी वित्तीय और उद्यमिता महोत्सव फिनान्ज़ा के 8वें वैश्विक संस्करण का आयोजन हाल ही में गत 11 व 12 दिसम्बर को किया। राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ के विशेष संवाददाता को मिली रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई का तेजी से बढ़ता यह महोत्सव अब तक का सबसे भव्य और प्रभावशाली रहा।

ब्रांड एसोसिएट्स | Finanza Fest 25

फिनान्ज़ा ने इस बार सफारी, एलआईसी, यूटीआई, यूनियन बैंक, लक्मे एकेडमी, प्लम, एपिगामिया, स्टारबक्स जैसे प्रमुख ब्रांड्स के साथ सफल सहयोग किया है। इस वर्ष के आयोजन में स्थिरता से लेकर वित्तीय साक्षरता तक विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया।

फेस्ट प्रतिनिधि ने ‘सच कहूँ’ को बताया इस वर्ष, फाइनांजा ने कई कार्यक्रमों की मेजबानी करते हुए एक अद्भुत यात्रा की शुरुआत की, जो इसकी विविध भावना को सुंदर ढंग से प्रतिबिंबित करती है। प्रतिनिधि ने आगे बताया कि हमें प्रेरणादायक वक्ताओं का स्वागत करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ, जिन्होंने हमारे ज्ञान को समृद्ध करने के साथ हमारे दृष्टिकोण को विस्तृत किया।

उत्सव: प्रथम दिन:

  • जुहू जागृति हॉल में 11 दिसंबर यानि उत्सव के पहले दिन आयोजित कार्यक्रम में कई प्रमुख वक्ताओं ने शिरकत की
  • डॉ. फिलिप मौरिन (मुंबई में फ्रांस के वाणिज्य दूतावास के वैज्ञानिक सलाहकार) ने भारत-फ्रांस शैक्षणिक सहयोग पर चर्चा की
  • रियल एस्टेट विशेषज्ञ श्री रफीक मर्चेंट और श्री भावेश कवारे ने रियल एस्टेट क्षेत्र के भविष्य पर अपने विचार साझा किए
  • वित्तीय विशेषज्ञ श्री हर्ष वीरा (फिनप्रो वेल्थ) और कीर्तन ए. शाह (क्रेडेंस वेल्थ) ने धन सृजन पर मार्गदर्शन किया

उत्सव: दूसरा दिन | Finanza Fest 25

12 दिसंबर उत्सव के दुसरे दिन मुकेश पटेल सभागार में आयोजित वित्तीय शिखर सम्मेलन में:

  • टाटा स्टारबक्स की सुश्री एश्वीन आनंद
  • रेमंड लिमिटेड के श्री अमित अग्रवाल
  • गोदरेज एंड बॉयस के श्री पीरूज मोवदावाला ने सीएफओ पैनल में अपने अनुभव साझा किए

कार्यक्रम का समापन जी बिजनेस के प्रबंध संपादक श्री अनिल सिंघवी के प्रेरणादायक सत्र के साथ हुआ

फिनान्ज़ा’25 ने वित्तीय जागरूकता और उद्यमिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दिवसीय इस आयोजन ने छात्रों और पेशेवरों के बीच ज्ञान और अनुभवों के आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच प्रदान किया।

बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ व मैसिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस महोत्सव मिज मीडिया पार्टनर है।

यह भी पढ़ें:– Punjab Weather: पंजाब में 37 साल के बाद फिर भयंकर सूखा पड़ने के आसार, जानिये मौसम विभाग ने क्या कहा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here