Pradhan Mantri Awas Yojana: 132 लाभपात्रों को जारी की गई वित्तीय सहायता

Sirsa News
Sirsa News: वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भाग लेते डीसी व अन्य अधिकारी।

डीसी बोले, पात्र व्यक्ति तक पहुंचे हर योजना का लाभ

सरसा (सच कहूँ/पवन कुमार)। Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को चंडीगढ़ से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के लाभपात्रों को पहली किश्त के रूप में 150 करोड़ रुपये की राशि जारी की। इसमें सरसा जिला के 132 लाभपात्रों को भी राशि जारी की गई है। स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शांतनु शर्मा व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे। Sirsa News

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला के 132 लाभपात्रों को पहली किश्त की राशि की जारी की दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का क्रियांन्वयन बेहतर तरीके से हो ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवार को एक स्थायी और सुरक्षित आश्रय प्रदान करना है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरे और वे एक बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।

2722 लाभार्थियों के लिए राशि सेंक्शन | Sirsa News

जिला परिषद के सीईओ डॉ. सुभाष चन्द्र ने बताया कि आज 132 लाभार्थियों को इस योजना के तहत पहली किस्त जारी की गई है। इससे पहले भी 56 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। इसके अलावा 2722 लाभार्थियों के लिए राशि सेंक्शन हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:– ‘मैं सरकारी स्कूलों में पढ़कर ही डीसी लगा हूँ’