परिजनों और रिश्तेदारों ने डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों के कार्य को सराहा
कैथल (सच कहूँ/वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर 138 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कैथल जिले के चीका ब्लॉक के गांव डंडोता की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में जरूरत का सामान देकर आर्थिक मदद (Welfare Works) की। इस सामान में डबल बैड, कपड़ों के जोड़े, सूट और बर्तन आदि शामिल थे।
इस मौके पर गांव डंडोता की साध-संगत व गांव के भंगीदास बलकार इन्सां, जिम्मेवार सहयोगी दरबार इन्सां, करनैल सिंह इन्सां, महावीर इन्सां आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर परिवार जनों और रिश्तेदारों ने डेरा सच्चा सौदा के इस कार्य की खूब सराहना (Welfare Works) की व समूची साध-संगत का धन्यवाद किया।
महापरोपकार माह व पूज्य गुरुजी के आने की खुशी में नामचर्चा आयोजित
पूंडरी (सच कहूँ/ऋषिपाल)। पूंडरी में पावन महारहमोकरम माह व पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में आस-पास गाँव से काफी साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास राजू इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। उसके बाद कविराज भाइयों द्वारा ग्रन्थों में से भजन लगाकर सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। बता दें कि इस माह में साध-संगत शाह सतनाम जी के गुरुगद्दी माह के उपलक्ष में नामचर्चा करके खुशियां मनाती है।
ब्लॉक भंगीदास ने साध-सगंत से अनुरोध किया कि सभी ने पूज्य गुरुजी के आगमन की खुशी घर पर रहकर मनानी है और मानवता भलाई के कार्य लगातार करते रहना है। रामशरण बरसाना ने सच कहूँ के माध्यम से पूज्य पिताजी के अनमोल वचनों को साध-सगंत को पढ़कर सुनाया। तत्पश्चात साध-संगत ने राम नाम का सुमिरन किया। इस अवसर पर करण सिंह पाई, जगदीश काकौत, राजा इन्सां, रामशरण इन्सां, नानक इन्सां व राजबीर फतेहपुर, रणबीर फौजी, सुशील इन्सां, राहुल इन्सां, मोंटी इन्सां, मंयक इन्सां व अनिता इन्सां, मीना इन्सां, ऊषा इन्सां, माया इन्सां, सीमा इन्सां, सुरभि इन्सां आदि समस्त साध-संगत मौजूद रही।
पटियाला चौक जोन साध-संगत ने नामचर्चा में गाया गुरुयश
जीन्द (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को पटियाला चौक जोन की साध-संगत ने नामचर्चा का आयोजन कर गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में साध-संगत ने कोविड को मद्देनजर रखते हुए मास्क, सेनेटाइजिंग और सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा। नामचर्चा की शुरूआत एरिया भंगीदास श्रीराम इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर की और इसके बाद प्रेमी लखमी इन्सां ने विनती का भजन लगाया। इसके बाद कविराज भाईयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान (Welfare Works) किया।
भंगीदास श्रीराम इन्सां ने संगत को जरूरी हिदायतें और दरबार में चल रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के 138 कार्य कर रही है, जिनमें गरीबों को राशन देना, निराश्रयों के मकान बनाकर देना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग देना, गरीब अनाथ बच्चों का इलाज करवाना व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाना, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल देना, रक्तदान करना, वेश्यावृत्ति की दलदल में फंसी युवतियों को इससे बाहर निकालकर उनका उपचार करवाना और समाज की मुख्य धारा में लाना, कोरोना से बचाव के लिए आमजन को वैक्सीनेशन और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना, मरणोपरांत नेत्रदान और शरीरदान (Welfare Works) आदि शामिल हैं।
कुलदीप इन्सां ने पवित्र ग्रंथ में से संत-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर संगत को सुनाए। नामचर्चा में आई संगत ने एकाग्र होकर नामचर्चा का आनंद लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।