पंजाब यूटी इम्पलॉईज व पैंशनर एक्शन समिति ने किया पुतला फूंक प्रदर्शन

Finance Minister

विधान सभा सैशन दौरान कर्मचारियों व पैंशनरों की मांगों का जिक्र नहीं करने पर कर्मचारियों में रोष | Finance Minister

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब यूटी इम्पलॉईज व पैंशनर एक्शन समिति के आह्वान पर पंजाब में जिला सदर स्थानों पर वित्त मंत्री(Finance Minister) के पुतले फूंककर प्रदर्शन किए गए । इस मौके कर्मचारियों ने सुबह सिंचाई विभाग के भाखड़ा मैन लायन कॉम्प्लैक्स में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इनमें रोष है कि विधान सभा सैशन दौरान कर्मचारियों व पैंशनरों की मांगों का कोई जिक्र नहीं किया। इस मौके सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों वाले तृत्तीय व चतुर्थ व तकनीकी कर्मचारियों सहित डेलीवेजिज, वर्कचार्ज, टैम्परेरी, कॉन्ट्रैक्ट, आउट सोर्स व पार्ट टाईम कर्मियों ने भी इन पुतला फूंक प्रदर्शनों में शिरकत की।

इस मौके कर्मचारी व पैंशनरों ने मांग रखी कि साल 2014, 2015 व 2016 के पहले महंगाई भत्तों के 22 माह का बकाया, जनवरी व जुलाई 2017, जनवरी और जुलाई 2018 चार महंगाई भत्तो की किश्तें जारी नहीं की गई।

एनपीएस को रद्द कर 2004 से पहले वाली पुरानी प्रचलित पैंशन को बहाल करना, रैगूलाईजेशन एक्ट 2016 अनुसार तीन साल की सेवा पूरी कर चुके टैम्पे्रेरी, वर्कचार्ज, डैलीवेजिज, कॉन्ट्रैक्ट व आउट सोर्स कर्मियों की सेवाएं रेगुलर करना, ठेकेदारी प्रथा का खात्मा कर माननीय सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अक्तूबर 2016 ‘समान काम-समान वेतन’ देना लागू करना।

सरकारी और अर्ध सरकारी विभागों में रेगुलर भर्ती करना, पंजाब के 6वें वेतन कमीशन को समयबद्ध करना, 200 रुपए प्रोफेशनल टैक्स वापस लेना, प्राथमिक वेतन पर भर्ती किये कर्मचारियों को पुरा वेतन माननीय अदालतों के निर्णयों अनुसार जनवरी 2015 से देना, चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों ।

ड्राईवरों व टैक्निकल कर्मचारियों को वर्दियां देना व वर्दियों का बजट अलग देना, आशा वर्करों, आंगनवाड़ी हैल्परों व मिड-डे-मील वर्करों को वेतन आयोग की ओर से सिफारिश की वेतन देना सहित विभागीय मांगें शामिल थी।

वित्त मंत्री के पुतला फूंक प्रदर्शन का नेतृत्व कर्मचारी फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष दर्शन सिंह लुबाना ने किया व कहा कि सरकार की कर्मचारियों व पैंशनरों की अनदेखी करने, मुकाबला करने के लिए 18 दिसंबर को विभिन्न फैडरेशनों, एसो. यूनियनों व विभागीय संगठनों की बैठक चण्डीगढ़ में बुलाई गई है।
इस मौके जगमोहन, बलजिन्दर सिंह, उतम सिंह, नारंग सिंह, बलबीर सिंह, काका सिंह, जगजीत सिंह, ओंकार सिंह, केसर सिंह, गुरदर्शन सिंह, हरभजन सिंह, दया शंकर, कुलदीप सिंह, रोहित सैनी, जगतार लाल, दर्शन सिंह, सुखदेव, जसवंत सिंह, शाम सिंह आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।