Sitharaman Appointed Central Observer: ”महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल के नेता का जल्द होगा चेहरा साफ़”

Nirmala Sitharaman

Sitharaman Appointed Central Observer: महाराष्ट्र से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। भाजपा ने महाराष्ट्र विधायक दल का नेता चुनने के लिए जिसे नियुक्त किया गया है उसका नाम जानकर पूरे राजनीति खेमे में खलबली मच गई। भाजपा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को महाराष्ट्र में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। Nirmala Sitharaman

रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के कुछ दिन बाद भी महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही थी। लेकिन इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को सोमवार को भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने की अफवाहों का खंडन किया गया और उन्होंने कहा कि वे राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।

श्रीकांत शिंदे ने एक्स पर लिखा कि चुनाव परिणामों के बाद सरकार बनने में थोड़ी देरी हो रही है और यही वजह है कि कई तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। एक अफवाह यह भी है कि मैं नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि यह पूरी तरह से निराधार और झूठ है, इसमें कोई तथ्य नहीं है। Nirmala Sitharaman

Sub-Inspector shoots himself: एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली से उड़ाया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here