जिला स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में पहुंचे वित्त मंत्री दलाल

Bhiwani News
जिला स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में पहुंचे वित्त मंत्री दलाल

नेहरू के बाद जनता ने तीसरी बार केवल मोदी को चुना: जेपी

चरखी दादरी/भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल (Finance Minister JP Dalal) ने कंगना रनौत का बचाव कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर वोट हथियाने के लिए इमोशनल ब्लैकमेल करने व डराने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि देश की जनता ने नेहरू के बाद पहली बार मोदी को तीसरी बार पीएम बनने का मौका दिया है। योजना का शुभारंभ शुक्रवार को लाभार्थियों को कार्ड देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। भिवानी में पंचायत भवन में भी जिला स्तरीय समारोह हुआ। जिसमें वित्त मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। Bhiwani News

विधानसभा चुनावों में जनता हमें तीसरी बार जीत का आशीर्वाद देगी

इस दौरान वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय योजना के तहत गरीब लोगों के उत्थान के लिए कई योजना चला रही है। वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि खुशी की बात है कि देश की जनता ने नेहरू के बाद पहली बार मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि मोदी दो दिन बाद पीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं हरियाणा में इस बार 10 में से 5 सीटें हारने पर कहा कि विपक्ष ज्यादा खुश ना हो। हमारी सीटें बराबर आई हैं और वोट ज्यादा। उन्होंने कहा कि जो कुछ कमियाँ रही, हम उन्हें दूर करेंगे और विधानसभा चुनावों में जनता हमें तीसरी बार जीत का आशीर्वाद देगी।

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत बस स्टैंड तोशाम में आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम मनोज कुमार दलाल व पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह ने करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हैप्पी कार्ड के राज्यव्यापी वितरण की आधिकारिक शुरूआत की। इस मौके पर पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग सिस्टम से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया गया है। Bhiwani News

जनता द्वारा मुझे दिए गए प्यार एवं अपनेपन पर आभार: बब्बर