न ही वापस लौटाई पिकअप गाड़ी, मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इकरारनामा की शर्तों के अनुसार फाइनेंस की किश्तें अदा नहीं करने व पिकअप गाड़ी वापस नहीं लौटाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में गुलाब (23) पुत्र गुमानाराम निवासी वार्ड 2, गांव धोलीपाल ने बताया कि उसके नाम से पिकअप नम्बर आरजे 31 जीबी 1680 है जो एयू बैंक से फाइनेंस पर खरीद की थी। उसे किसी जरूरी कार्य के लिए रुपयों की जरूरत थी।
इस पर उसने 5 जनवरी 2023 को उक्त पिकअप गुलाब पुत्र गोपीराम निवासी वार्ड 7, सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर को छह लाख रुपए में बेचने का सौदा किया। एयू बैंक में फाइनेंस की 41 किश्तें व बकाया राशि 9 हजार रुपए जुर्माना कुल 4 लाख 81 हजार 484 रुपए होने के कारण यह रुपए काटकर 1 लाख 18 हजार 516 रुपए उसने गुलाब पुत्र गोपीराम से नकद प्राप्त कर लिए। साथ ही तय किया कि गुलाब पुत्र गोपीराम शेष किश्तें एयू फाइनेंस बैंक में जमा करवाएगा। प्रत्येक माह की एक किश्त 11 हजार 524 रुपए है। Hanumangarh News
छत्तरगढ़ कहने लगे कि वे किश्तें नहीं भरेंगे, न ही गाड़ी देंगे
अगर लगातार दो किश्तें बकाया रहती हैं तो परिवादी को अधिकार होगा कि वह वाहन को अपने कब्जे में ले लेगा। उसने गुलाब पुत्र गोपीराम को समस्त दस्तावेजात आरसी, बीमा वगैरा सौंप दिए तथा उसी दिन वाहन का कब्जा भी दे दिया। 24 फरवरी 2024 को उसके पास एयू फाइनेंस बैंक का नोटिस आया कि आपके वाहन की छह किश्तें बकाया हैं। तब उसने गुलाब पुत्र गोपीराम को फोन किया तो उसने कहा कि वह किश्तें अदा कर देगा। उसके बाद भी लेकिन इसके बाद भी गुलाब पुत्र गोपीराम ने इकरारनामा की शर्तों के अनुसार किश्तें अदा नहीं की। इस पर उसने करीब एक सप्ताह पूर्व हनुमानगढ़ जंक्शन के कोर्ट पार्क में पंचायत की।
उसने गुलाब पुत्र गोपीराम को कहा कि उसने इकरार की शर्तों के अनुसार फाइनेंस की किश्तें अदा नहीं की। वह उसे छह किश्तों की राशि व उसकी पिकअप वापस दे दे। भरी पंचायत में गुलाब पुत्र गोपीराम व महेन्द्र पुत्र मुन्नाराम भाट निवासी छत्तरगढ़ कहने लगे कि वे किश्तें नहीं भरेंगे। न ही गाड़ी देंगे। उन्होंने तो ठगी मारनी थी, मार ली। यह कहकर उक्त लोग पंचायत से उठकर चले गए। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल अशोक कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Social Media Fraud: अश्लील सामग्री बेचकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार