मौके पर सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा
अनूपगढ़। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सूरतगढ़ ब्रांच से निकलने वाली बूगिया माइनर में आरडी 48 गांव 14 बीजीडी के पास बुधवार सुबह सुबह तीन बजे ओवरफ्लो होने से बीस फुट का कटाव आ गया। मौके पर पहुंचे किसानों ने अपने स्तर पर कटाव को सुबह नो बजे तक बांध दिया गया। भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रघुवीर चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में बुधवार सुबह 2 बजे के करीब आंधी आने के कारण आईजीएनपी को सूरतगढ़ ब्रांच से निकलने वाली बूगिया माइनर की 48 आरडी पर गांव 14 बीजीडी के पास में कचरा जमा हो गया जिससे बुधवार सुबह तीन बजे ओवरफ्लो होने से कटाव आ गया ।
कटाव आने की सूचना किसानों को मिलते ही कटाव को बांधने के लिए आसपास के किसान मौके पर पहुंचे। तब तक कटाव लगभग 20 फुट चौडा़ हो चुका था। किसानों ने ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर कटाव को पाटना शुरू कर दिया किसानों ने सुबह नो बजे तक कटाव को पूरी तरह से बांध दिया। मौके पर सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।