‘तेल पर निर्भरता कम करने के लिए ईमानदारी से टैक्स भरें’

Arun Jaitley, Patrol, Excise duty

एक्साइज ड्यूटी नहीं हटाई जा सकती : जेटली

नई दिल्ली (एजेंसी)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों से अपील की है कि तेल पर निर्भरता कम करने के लिए वे ईमानदारी से टैक्स दें। उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी कम करने की बात को खारिज कर दिया।

जेटली ने ये भी कहा कि कई लोगों को टैक्स देने का रिकॉर्ड सुधर रहा है लेकिन भारत अभी आसानी से टैक्स भरने वाले समाज से काफी दूर है। उन्होंने कहा कि मैं राजनेताओं और धारणा बनाने वालों से गुजारिश करता हूं कि नॉन आॅयल टैक्स कैटेगरी से बचकर निकलना बंद होना चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।