राशन में गड़बड़ी पर पांच डिपो होल्डर्स के खिलाफ केस दर्ज

Ration of Laborers

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने सिरसा के पांच डिपो होल्डर्स के खिलाफ राशन की गड़बड़ी को लेकर शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि अंकित डिपो होल्डर कीर्तिनगर, जगदीश सचदेवा डिपो होल्डर सरसा, राजेंद्र डिपो होल्डर कल्याण नगर, पूर्ण सिंह डिपो होल्डर मेला ग्राऊंड व सतिंद्र कुमार डिपो होल्डर सरसा ने मिलकर 110.79 क्विंटल गेहूं, 104. 79 क्ंिवटल बाजरा, 3.02 क्विंटल चीनी व 155 लीटर सरसों का तेल कार्डधारकों को न देकर खुर्दबुर्द कर दिया।

पांचों डिपो होल्डरों के खिलाफ राशन के गबन का आरोप

कार्डधारकों की शिकायत पर पांचों को पहले नोटिस देकर जवाब मांगा गया था लेकिन नोटिस के जवाब में पांचों कोई स्पष्टीकरण नहीं दे पाए, जिसके बाद विभाग की ओर से पांचों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। गत दिवस विभाग के इंस्पेक्टर ने पांचों डिपो होल्डरों के खिलाफ राशन के गबन के आरोप में केस दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एएसआई बलवान सिंह ने बताया कि विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत के आधार पर पांच डिपो होल्डर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।