घर में घुसकर माता-पिता व बेटे के साथ मारपीट, चुराकर ले गए जेवरात-नकदी

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

Hanumangarh News (सच कहूँ न्यूज)। घर में घुसकर माता-पिता व बेटे के साथ मारपीट करने, जेवरात-नकदी चुराकर ले जाने, विवाहिता को साथ ले जाने तथा जमीन-मकान नाम न करवाने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। प्रकरण यद्यपि करीब डेढ़ माह पुराना है। लेकिन अब तक पंचायतों का दौर चलने व राजीनामा न होने पर जंक्शन पुलिस थाना में एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

  • जमीन-मकान नाम न करवाने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की दी धमकी
  •  एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार कमलदीप सिंह (38) पुत्र कर्मजीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड 51, हनुमानगढ़ जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट दी कि 22 अगस्त को अपराह्न करीब 3.50 बजे तीन कार में सवार होकर विरेन्द्र सिंह विर्क पुत्र जसपाल सिंह, तारासिंह विर्क पुत्र गुरदीप सिंह, रिंकू विर्क पुत्र तारासिंह, लाभसिंह पुत्र गुरबोध सिंह, गगन सिंह, मनिन्द्र सिंह, बबनीत कौर पत्नी विरेन्द्र सिंह विर्क, तारा सिंह की पत्नी मनजीत कौर निवासी झोरडऩाली जिला सिरसा, संदीप सिंह उर्फ शेरसिंह बराड़ निवासी दमदमा, हरजीत सिंह भुल्लर पुत्र बूटासिंह निवासी बडानिया थेड़ तलवाड़ा हरियाणा, गुरमंगत सिंह गिल पुत्र नत्थासिंह, गुरप्रीत सिंह उर्फ माना सिंह पुत्र गुरमंगत सिंह निवासी अमरासर खू रानिया आदि आए। यह सब हथियारों से लैस थे। कुछ जने नशे में धुत्त थे।

यह सब जबरदस्ती उसके घर में घुस गए व जान से मारने की नीयत से थाप-मुक्कों, लात, घुसों से मारपीट की। गालियां निकालकर बेइज्जत किया एवं छीनाझपटी कर चोटें मारी। उसके माता-पिता ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी गाली-गलौज व मारपीट की। उसके व उसके माता-पिता को मृत्यु के भय में डालकर उसकी पत्नी हरप्रीत कौर को अपने साथ अपराधिक षड्यंत्र में मिलाकर हरप्रीत कौर व सोना-चांदी के जेवरात, नकदी, मोबाइल फोन आदि छीनकर व चुराकर ले गए। जाते समय धमकी दी कि यदि कोई कार्यवाही की तो वे उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर पूरे परिवार को जेल भिजवा देंगे।

कमलदीप सिंह के अनुसार अब यह लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की बात को लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं कि या तो उनके नाम जमीन व मकान करवा दो तथा नकद रुपए दो नहीं तो वे उनके खिलाफ संगीन धाराओं में कोई झूठा मुकदमा हरियाणा में दर्ज करवाकर जेल भिजवा देंगे। ब्लैकमेल करने के कारण वह डर के मारे दो दिन तक थाना नहीं गया। फिर उसने हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना में 24 अगस्त को परिवाद पेश किया। Hanumangarh News

राजीनामा का प्रयास चल रहा था। कई बार पंचायतें भी हुई व दो बार पुलिस थाना में काउंसलिंग की गई लेकिन सहमति नहीं होने से राजीनामा नहीं हुआ क्योंकि वधू पक्ष जमीन व मकान तथा नकदी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने छीनाझपटी-मारपीट सहित अन्य आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई भूपसिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी