शराब ठेका में घुसकर की तोडफ़ोड़, तोड़े सीसीटीवी कैमरे
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। तीन साल पहले गोली चलाने के प्रकरण में गवाही देने की रंजिश में कुछ जनों ने मिलकर शराब ठेकेदार व उसके साथियों पर हमला कर दिया। उनसे मारपीट व लूटपाट की। शराब ठेकेदार पर पिस्तौल तान दी। शराब ठेका में घुसकर तोडफ़ोड़ की और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में तीन नामजद व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार राकेश कुमार (38) पुत्र दलीप कुमार बिश्नोई निवासी वार्ड 8, मोहनमगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका भाई मनोज कुमार शराब की ठेकेदारी करता है। मनोज कुमार व इन्द्राज स्वामी निवासी चक 13 एनडीआर शराब ठेका में पार्टनर हैं। मनोज कुमार व इन्द्राज स्वामी के पास मटोरियांवाली व गांव मोहनमगरिया का शराब का ठेका है। करीब तीन साल पहले पवन कुमार पुत्र साहबराम नायक निवासी मोहनमगरिया ने सुभाष सिलू के गोली मार दी थी। तब उसके भाई मनोज कुमार ने सुभाष सिलू के पक्ष में बयान दिए थे। उसके बाद से पवन कुमार उसके भाई मनोज कुमार के साथ रंजिश रखने लगा। Hanumangarh News
रविवार रात्रि को उसका भाई मनोज कुमार गांव मोहनमगरिया के शराब ठेका पर था। मनोज कुमार के अलावा ठेका सेल्समैन जयसिंह पुत्र श्याम सिंह राजपूत निवासी बिसरासर व गोपीराम पुत्र रामकुमार जाट निवासी दो आरपी शराब ठेका के ऊपर बने चौबारा पर सो रहे थे। तब गोपीराम ने रात्रि करीब 11.15 बजे उसे फोन कर बताया कि पवन कुमार, लालचन्द पुत्र पृथ्वीराज मेघवाल निवासी मोहनमगरिया, मक्खन नायक निवासी कनवानी व तीन अन्य व्यक्ति शराब ठेका के ऊपर चौबारा पर चढऩे के लिए सीढिय़ों का गेट तोड़ रहे हैं। वे उनके साथ मारपीट करेंगे। इस पर वह अपने पड़ोसी राजीव कुमार पुत्र रणवीर बिश्नोई के साथ कार लेकर शराब ठेका पर गया। Hanumangarh News
मौके पर उसके भाई का पार्टनर इन्द्राज स्वामी भी आ गया। उन्होंने देखा कि पवन नायक, लालचन्द, मक्खन नायक व तीन अन्य शराब ठेका के ऊपर सीढिय़ों व चौबारा का गेट तोडक़र चौबारा में घुसकर उसके भाई मनोज कुमार व उसके साथी गोपीराम के साथ मारपीट कर रहे थे। सभी के पास लाठी व डंडे थे। सभी ने मिलकर उसके भाई मनोज कुमार के दाएं पैर, दाएं हाथ व सिर में लाठियों से वार कर चोटें मारी। गोपीराम के हाथ व अन्य जगहों पर चोटें मारी। पवन नायक के पास पिस्तौल था जिसने उसके भाई मनोज कुमार के गोली मारने के लिए पिस्तौल तान रखा था।
मौके पर उसने व पड़ोसी राजीव कुमार, इन्द्राज स्वामी ने शोर मचाया व उनको ललकारा तो पवन नायक शराब बिक्री के 10 हजार रुपए जो चौबारा में डबल बेड के गद्दा के नीचे रखे हुए थे, उठा लिए। शराब ठेका का गेट तोडक़र शराब की बोतलें बिखेर दी व तोड़-फोड़ की। गल्ला से भी रुपए निकाल लिए व शराब ठेका में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद सभी जने वहां से भाग गए। उन्होंने उसके भाई मनोज कुमार को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई किशोरसिंह को सौंपी है। Hanumangarh News
बच्चों का भविष्य खराब कर रहा सोशल मीडिया!