राजस्थान: सरकारी स्कूल में मिले 50 हजार साल पुरानी सभ्यता के अवशेष

Fifty, Thousand, Years, Old, Civilization, Found, Government, School

सीकर जिले के सरकारी विद्यालय के परिसर में शोधकर्ताओं व विद्वानों ने साक्ष्य खोजे | civilization

Edited By Vijay Sharma

सीकर (एजेंसी)। राजस्थान के सीकर जिले के पाटन कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में उच्च पुरा पाषाण कालीन (civilization) उपकरण मिले हैं। इन उपकरणों के मिलने से कस्बे की सभ्यता के लगभग पचास हजार वर्ष पुरानी होने के संकेत मिले हैं। राजकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मदन लाल मीना ने बताया कि तंवरावाटी का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना माना जाता रहा है। पाटन पंचायत समिति के विभिन्न इलाकों में शोधकर्ताओं व विद्वानों ने समय समय पर आदिकाल के मानव की उपस्थिति के साक्ष्य खोजे हैं। पूर्व में इलाके के सोहनपुराए बागेश्वर, भींतरो, सेड की डूंगरी, लालोडा व बाडलवास में उच्च पुरा पाषाण युगीन प्रस्तर उपकरण प्राप्त हुए हैं। इसी क्रम में पाटन कस्बे में पाये गये प्रस्तर उपकरण यहां के समृद्ध इतिहास का संकेत देते हैं।

मिले हैंडएक्स व स्क्रेपर | civilization

  • डॉ मीना ने जब कस्बे के इतिहास की खोज को प्रारंभ किया तो उन्हें आश्चर्यजनक परिणाम मिले।
  • यहां क्वार्टजाइट प्रस्तर पर निर्मित दो उपकरण हैंड एंकर्स व स्क्रेपर मिले हैं।
  • जो कस्बे में उच्च पुरा पाषाण युगीन आदिमानव की उपस्थिति के भौतिक साक्ष्य हैं।
  • लम्बे समय तक काम में लेने के कारण उनकी धार खत्म हो चुकी है।
  • डॉ मीना के अनुसार कस्बे का इतिहास शोध का विषय बन चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Fifty, Thousand, Years, Old, Civilization, Found, Government, School