ग्रामीणों ने 2 घंटे की मेहनत के बाद पाया आग पर काबू प्रशासन व फायर ब्रिगेड पर देरी से पहुंचने का लगाया आरोप | Faridkot News
फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का/अजय मनचन्दा)। Faridkot News: फरीदकोट के हलका कोटकपूरा में स्थित गांव देवीवाला में बीती रात खेतों में खड़ी गेहूँ की फसल को आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने कुछ ही समय में भयानक रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे व उन्होंने ट्रैक्टर व ट्रॉलियों की मदद से पानी डालकर 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक लगभग 50 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान आग बुझाने की कोशिश करते समय कुछ लोगों को मामूली चोटें भी लगी। वहीं मौके पर मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद प्रशासन व फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची। Faridkot News
प्रभावित किसानों ने प्रशासन व सरकार से की उचित मुआवजे देने की मांग
युवा किसान जसप्रीत सिंह व अन्य किसानों ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के बावजूद प्रशासन की टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंची, जिस कारण ग्रामीणों ने खुद अपने स्तर पर साधन जुटाकर आग पर काबू पाया। अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो नुक्सान से बचा जा सकता था। गेहूं की कटाई के सीजन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रशासन से कड़े प्रबंध करने की मांग की। साथ ही प्रभावित किसानों ने प्रशासन व सरकार से मुआवजे की मांग की। Faridkot News
यह भी पढ़ें:– घनी आबादी वाले क्षेत्र में तीन घरों पर गिरा मोबाईल टावर, लाखों का नुक्सान