पांचवी आठवीं व दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। कोविड-19 की महामारी के चलते बीते दिन ही दसवीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लेने वाली पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला और ले लिया है प्रदेश सरकार की तरफ से पांचवी आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करते हुए अगली कक्षा में दाखिल करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इन बोर्ड परीक्षाओं में मिलने वाले नंबरों को लेकर विद्यार्थी बाद में चैलेंज करते हुए अपने पेपर दे सकते हैं जिससे वह अपने ग्रेडिंग और नंबर को अपने अनुसार इंप्रूव भी कर सकते हैं। इस इस फैसले के लिए जाने के पश्चात पंजाब में इन तीनों कक्षा में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को आप बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में दाखिला मिल जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।