सच कहूँ/कुलदीप नैन
धमतान साहिब। गांव अमरगढ़ निवासी युवक को विदेश भेजने के नाम पर 15 लाख 79 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नरवाना थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर 4 लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी फर्जी कागजातों समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमरगढ़ निवासी हितेश ने पुलिस को दी गयी शिकायत में बताया कि 2019 में उसकी मुलाकात कैथल जिले के काकोत निवासी अनिल से हुई। अनिल ने बताया कि वह ओर उसका दोस्त अर्शदीप लोगो को कनाडा भेजने का काम करते है। हितेश ने अनिल को कहा कि वह भी कनाडा जाना चाहता है जिसपर अनिल ने उसे कनाडा भेजने का आस्वासन देते हुए रुपयों का इंतजाम करने के लिए कहा। सितम्बर 2019 में ही अनिल के कहने पर उसने विश्वजीत सिंहमार निवासी उझाना को मोहाली में साढ़े 6 लाख रुपये एडवांस दिए।
इसके बाद अनिल ने उसे कहा कि जल्दी ही वह उसका वीजा लगवाकर उसे कनाडा भेज देगा। इसके बाद अनिल ने उसे अलग अलग जगहों पर कई बार कोई न कोई कारण बताकर लाखो रुपये लिए। इसके बाद जब हितेश ने अनिल से वीजा की बात की तो 2020 में अनिल ने कहा कि अभी कोरोना के कारण कही भी वीजा नही लग रहा जैसे ही कोरोना खत्म होगा तो उसका वीजा लगवा देगा।
2021 में बायोमेट्रिक करवाने के लिए भी लगभग सवा लाख रुपये हितेश से अलग अलग तारीखों में गूगल पे करवाये गए। फिर 2022 में अनिल ने उसे बताया कि उसका वीजा लग चुका है। एयर टिकट बुकिंग के लिए 3 लाख रुपये पेहवा निवासी हरप्रीत को देने है। रुपये देने के बाद हरप्रीत ने हितेश को वाया दुबई टोरोंटो का टिकट दिया। इस तरह उसने कुल 15 लाख 79 हजार 800 रुपये दिए। जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर गया तो वहां उसे बताया गया कि उसका वीजा और टिकट दोनो ही फर्जी है। ये सुनकर हितेश के होंश उड़ गए। इसके बाद जब उसने अपने पैसे और पासपोर्ट वापिस मांगा तो उसे जान से मारने को धमकी दी गई।
जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि हितेश नाम के युवक ने अनिल, अर्शदीप, विश्वजीत, हरप्रीत के ऊपर कनाडा भेजने के नाम पर रुपये हड़पने, धोखाधड़ी करने, फर्जी कागजात देने की शिकायत दर्ज करवाई है। चारो युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया व आगे को जांच शुरू कर दी गयी है