विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने दिया नव दंपतियों को आशीर्वाद, बोले-संस्था का सराहनीय कार्य लोगों को भी सामाजिक कार्यों मे आगे आना चाहिए
- स्पीकर ने अपने स्वेचछिक कोटे से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की | Karnal News
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: घरौंडा की समाजिक संस्था शिव शक्ति सेवा मंडल ने अपने 23वें सामूहिक विवाह महोत्सव में 15 कन्याओं का विवाह करवाया। नई अनाज मंडी में आयोजित विवाहोत्सव में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। संस्था की ओर से बेटियों को घर की जरूरत का सामान भी दिया गया है। संस्था के पदाधिकारियों के अनुसार, आज तक संस्था 251 कन्याओं की शादियां करवा चुकी है और लोगों के सहयोग से पुनीत कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। Karnal News
मुख्यअतिथि हरविंद्र कल्याण ने बेटियों को अाशीर्वाद दिया और बसंती पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और संस्था के साथ जिन लोगों ने सहयोग किया, वे सभी बधाई के पात्र है। इस प्रकार के पावन कार्यो को मिलकर करते रहना चाहिए। गरीब तबके के लिए सरकार अपने तरीके से काम करती है, लेकिन समाज की भी अपनी एक भूमिका होती है और शिव शक्ति संस्था जैसे लोग इस तरीके से समाज की भलाई का काम करते है, वे वास्तव में तारीफ के काबिल है और समाज से अपील है कि इस तरह के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।उन्होंने अपने सवेचछिक कोटे से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। बोले सरकार का पैसा लोगों का पैसा होता है और वह लोगों की समाज की भलाई मे लगना चाहिए
कौन किसके साथ बंधा परिणय सूत्र में | Karnal News
संस्था के प्रधान कुलदीप कैमला ने जानकारी देते हुए बताया कि 23वां सामूहिक विवाह समारोह बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ है। इस समारोह में घरौंडा की एकता संग गाजियाबाद के गौरव, तरावडी की गीता संग फैजलीपुर माजरा के संदीप, घरौंडा की शबनम संग अलीनगर दरभंगा के विशाल कुमार, कैमला की मिनाक्षी संग सोनीपत के प्रिया दास, कालरों की पायल संग कुरूक्षेत्र मिर्जापुर के प्रतीक चंद, मुगल माजरा की काजल संग नलवीपार के साहिल, बसी अकबरपुर की रीटा संग रजापुर के प्रदीप, कलहेडी की पूजा संग फरीदपुर के सूरज, कलहेड़ी की प्रीति संग चंडीपुर के राहुल, फैजलीपुर माजरा की अंजली संग डीबगड़ी के अक्षय, करनाल की पिंकी संग करनाल के विकास कुमार, शेखपुरा पुलिया की महक संग चोचडा के विकास, बाटडा भिवानी की अंजली संग अलीपुर खालसा के रोहित, पिंगली की पूजा संग गन्नौर के मोहित, शेखपुरा असंध की सपना संग राजौंद के नवीन की शादी संपन्न हुई है।
सामूहिक विवाह महोत्सव में 15 जोड़े एक साथ मंडप में बैठे। पंडितों ने मंत्रोच्चार किया और वर वधु ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का हाथ थामा और परिणय सूत्र में बंधे। प्रधान कुलदीप, सचिव देवेंद्र धीमान, कोषाध्यक्ष धीरज भाटिया, सलाहकार राज सिंगला, पुष्कल टक्कर, दीपक शर्मा, डॉ. रमेश शर्मा, सतविंद्र सिंह, अशोक भटनागर, विनोद गोयल व अन्य ने कहा कि संस्था द्वारा लोगों के सहयोग से बेटियों को फ्रिज, एलईडी, डबल बैड, सेंटर टेबल, बड़ी पेटी, ड्रेसिंग टेबल, सिलाई मशीन, प्रैस, कंबल, कुर्सी, छत का पंखा, बर्तन सहित 51 सामान दिए है, ताकि वे अच्छी तरह से जीवन यापन कर सके। Karnal News
यह भी पढ़ें:– Anil Vij: ऊर्जा मंत्री विज ने किया बिजली सेवा केंद्र पर औचक निरीक्षण, हड़कंप