मॉस्को(एजेंसी ) फुटबॉल विश्व कप के चौथे दिन रविवार को 3 मुकाबले होंगे। पहला- कोस्टारिका और सर्बिया, दूसरा- जर्मनी और मेक्सिको, तीसरा- ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच खेला जाएगा। इन टीमों में ब्राजील ही ऐसी है, जिसने सभी विश्व कप खेले हैं।
वह पिछले 80 साल में एक बार भी अपना शुरुआती मैच नहीं हारी। वहीं, जर्मनी की टीम विश्व कप में 19 विश्व कपः 80 साल से शुरुआती मैच नहीं हारा ब्राजील, छठी रैंकिंग वाले स्विटजरलैंड से मुकाबला आज
मॉस्को. फुटबॉल विश्व कप के चौथे दिन रविवार को 3 मुकाबले होंगे।
80 साल से शुरुआती मैच नहीं हारा ब्राजील
पहला- कोस्टारिका और सर्बिया, दूसरा- जर्मनी और मेक्सिको, तीसरा- ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच खेला जाएगा। इन टीमों में ब्राजील ही ऐसी है, जिसने सभी विश्व कप खेले हैं। वह पिछले 80 साल में एक बार भी अपना शुरुआती मैच नहीं हारी। वहीं, जर्मनी की टीम विश्व कप में 19 बार खेली है।
वह इस चैम्पियनशिप में लगातार 17वीं बार उतरेगी।बार खेली है। वह इस चैम्पियनशिप में लगातार 17वीं बार उतरेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।