Gurugram में दो स्कूल बसों में भयंकर आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Gurugram
  • पार्किंग में खड़ी 2 स्कूल बसें जली
  • फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

गुरुग्राम। बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-45 के यूरो स्कूल की पार्किंग में खड़ी 2 बसों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दोनों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित यूरो स्कूल की एक बस स्टाफ को छोड़ने के बाद बुधवार को पार्किंग में आकर खड़ी हुई थी। बस का चालक भी उतरकर पास में ही खड़ा हुआ था। कुछ देर बाद ही अचानक बस में आग की लपटें उठने लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसके पास खड़ी दूसरी बस को भी चपेट में ले लिया।

धूं-धूंकर जली दोनों बसें

आग बढ़ती देख स्कूल स्टाफ ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी में दोनों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। फायर आॅफिसर नरेन्द्र सिंह ने बताया कि चालक से पूछने पर उसने बताया कि वायर में फॉल्ट होने की वजह से आग लगने की संभावना है। हालांकि पुलिस आगजनी की घटना की जांच में जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।