पांच मोटरसाइकिल जलकर स्वाहा
- करीब 6 लाख रुपए का नुकसान
सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) रामपुर मनिहारान दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित एक स्पेयर पार्ट की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में भयंकर आग लग गई। (Saharanpur) जिसमे पांच दुपहिया वाहन सहित स्पेयर पार्ट्स का सामान जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित का करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:– Ghaziabad: भाकियू ने मोदीनगर तहसील में जड़ा ताला, धरना शुरू
क्षेत्र के गांव तेलूपुरा निवासी प्रवेश पुत्र कवंर सिंह की दिल्ली हाइवे पर एस्सार पेट्रोल पंप के सामने सहगल ऑटो स्पेयर पार्ट्स के नाम से दुकान है।जिसमे वह बाइक रिपेयरिंग का काम भी करता है। बताया जा रहा है कि प्रवेश रात में दुकान पर ही सोता था।सोमवार को रात करीब 9 बजे वह दुकान बंद कर किसी काम से गया था। जिसके बाद वह घर जाकर सो गया। सुबह राहगीरों ने दुकान के बाहर लगे बोर्ड पर लिखे नंबर पर फोन कर उसे सूचना दी कि उसकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। आनन-फानन में प्रवेश मौके पर पहुंचा, ताला खोलकर शटर उठाया तो दुकान में भयंकर आग (Fire) लगी हुई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर कोई सफलता नहीं मिल सकी। आग बेकाबू होती देख फायर बिर्गेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुचीं फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया।
लेकिन आग बुझने तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। (Saharanpur) पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में बिजली नही है। दुकान में किसी अज्ञात ने जानबूझकर पीछे के दरवाजे की जाली से आग लगाई है।आरोप है कि करीब एक वर्ष पहले भी उसकी दुकान को चोरों ने निशाना बनाया था। जिसमे उसका करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ था। मामले की पुलिस को तहरीर दी गई थी। लेकिन आज तक भी पुलिस चोरों का सुराग नही लगा पाई।घटना में ग्राहकों की 4 बाइक व एक स्कूटी सहित स्पेयर पार्ट्स का सभी सामान जलकर राख हो गया।आग की तपिश से दुकान की छत का लेंटर भी कमजोर हो गया है।घटना में प्रवेश को करीब 6 लाख का नुकसान हुआ है।पीड़ित ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।