लुधियाना : साइकिल गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का नुक्सान

Fire

फोकल प्वाइंट फेज-7 स्थित एसके बाइक्स के गोदाम में करीब डेढ़ बजे लगी आग | Fire

  • कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं, पांच बजे बजे तक 10 गाड़ियों आग बुझाने में जुटी रही

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना में गुरुवार को एक साइकल फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। (Fire) आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक के किसी रिश्तेदार की मौत होने के कारण दोपहर बाद छुट्टी कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर किए। लुधियाना के फोकल प्वाइंट-7 में साइकिल निर्माण करने वाली एसके बाइक्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी और गोदाम है। वीरवार को फैक्टरी मालिक के किसी रिश्तेदार की मौत हो जाने के कारण सभी मुलामिजों को 12.30 बजे छुट्टी कर दी गई।

शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा फैक्ट्री में आग लगने का कारण | Fire

  • दोपहर लगभग 1.30 बजे अचानक फैक्टरी में आग लग गई।
  • आग लगने का कारण फैक्ट्री में शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
  • धीरे-धीरे आग फैक्ट्री के गोदाम तक पहुंच गई, जहां गोदाम के एक हिस्से में तेल रखा हुआ था।
  • इसके कारण आग और भड़क गई।
  • आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया तो फायर ब्रिगेड की एक-एक करके 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन इससे पहले ही आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था।
  • फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।

डीजल टैंकरों में लगी आग, कार व बाइक जलकर भी राख | Fire

मंडी गोबिंदगढ़। मंडी गोबिंदगढ़ में एक गोदाम में खड़े डीजल के टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने साथ खड़े तीन अन्य टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग ऐसे फैली कि गोदाम में खड़ी कार व कई बाइक भी जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की 4 गाडि?ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ परंतु गोदाम में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।