झोपड़ियों के पास लगे कबाड़ से फैली आग
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। मोहकमपुरा थाने में पड़ते प्रीत नगर क्षेत्र के पास बनी झुग्गियों में रविवार दोपहर अचानक भयंकर आग लग गई’ झुग्गियों के पास भारी मात्रा में कबाड़ पड़ा हुआ होने के कारण आग तेजी से चारों तरफ फैल गई। जब तक घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक चार झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल, लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने दावा किया है कि आग लगने का कारण पटाखे का चलना हो सकता है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दमकल विभाग की टीम 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
मौके पर मौजूद रामकिशन ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 70 से ज्यादा झुग्गियां हैं। इनमें रहने वाले लोग कबाड़ बेचने का काम करते हैं। वे अक्सर प्लास्टिक, कांच की बोतलें या और अन्य चीजें लाकर यहां एकत्रित करते थे। रविवार की दोपहर एकाएक कबाड़ में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। पास बने एक तालाब से भी गंदा पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि वहां भारी मात्रा में प्लास्टिक होने के आग कारण तेजी से फैलती गई।
लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की गाड़ियां और फायर फाइटर्स घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच चार झुग्गियां जलकर राख हो गईं। पीड़ित परिवार के लोगों ने पंजाब सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।