बीकानेर के बज्जू में 3 किमी. तक लगी भीषण आग

Fierce Fire sachkahoon

1 हजार से ज्यादा पेड़ आग की चपेट में आए

बीकानेर (एजेंसी)। बीकानेर के बज्जू में इंदिरा गांधी नहर के किनारे खड़े सैकड़ों पेड़ों में रविवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भंयकर (Fierce Fire) है कि कुछ ही देर में तीन किलोमीटर तक पहुंच गई। आग का कारण तेज गर्मी माना जा रहा है। आग इंदिरा गांधी नहर के आरडी 923 से 930 के बीच लगी है। दरअसल, वन विभाग ने नहर के किनारे पेड़ लगाए हुए हैं।

नहर के एक तरफ पूरे रास्ते में लाइन से लगे इन पेड़ों में एक के बाद एक आग लगती रही। आग लगने की घटना का पता दोपहर करीब तीन बजे चला। वन विभाग व नहर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में बज्जू पुलिस भी पहुंची। बज्जू में दमकल नहीं होने से बीकानेर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। वहां से तीन फायर बिग्रेड पहुंची।

तब तक आग तीन किलोमीटर तक फैल गई। नहर किनारे लगी इस आग में एक हजार के आसपास पेड़ चपेट में आ गए। समाचार लिखे जाने तक 2 दमकल व करीब आधा दर्जन पानी के टैंकर व बज्जू पुलिस और वन विभाग भी आग (Fierce Fire) बुझाने की मशक्कत कर रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।