बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों और पुलिस के बीच हुई तीखी झड़प

  • मामला : बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों की पिछले 11 सालों से लटकती आ रही भर्ती का

  • झड़प में कई प्रदर्शनकारियों की उतरी पगड़ियां, कुछ को लगी चोटें

  •  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर छोड़ी पानी की बौछारें, हलका लाठीचार्ज भी किया

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) सोमवार को संगरूर में सीएम भगवंत सिंह मान की रिहायश के पास बेरोजगार पीटीआई अध्यापकों और पुलिस के बीच झड़प होने के कारण कई प्रदर्शनकारियों के चोटें लगी और प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के हक में प्रदर्शन करने के लिए सीएम की रिहायश के पास पहुंच गए थे। प्रदर्शन दौरान जब प्रदर्शनकारी सीएम की रिहायश की तरफ जाने लगे तो बैरीकेड लगाकर खड़ी पुलिस की टुकड़ी ने उनको रोक लिया और इसी दौरान दोनों में तीखी झड़प हो गई, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें भी लगी और इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी। हासिल जानकारी के अनुसार सोमवार को बेरोजगार 6000 पीटीआई अध्यापकों द्वारा सीएम के घर का घेराव किया गया।

पत्रकारों से बात करते संगठन के राज्य प्रधान गुरलाभ सिंह भोला ने बताया कि पिछले 11 सालों से हमारी बेरोजगारी की भर्ती लटकती आ रही है लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने हमारी सार नहीं ली। उन्होंने कहा कि पूर्व विधान सभा चुनावों दौरान अपनी मांगें मनवाने के लिए उक्त संगठन के नेता सिप्पी शर्मा, गगन मानसा और इकबाल मानसा मोहाली सोहाना में पानी वाली टंकी पर चढ़े थे। इस उपरांत दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल सोहाना में पानी वाली टंकी के पास विशेष तौरपर पहुंचे और यूनियन को भरोसा दिलाया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर आपकी भर्ती को जल्द से जल्द मुकंमल किया जाएगा लेकिन लम्बा समय बीतने के बावजूद भी भर्ती प्रक्रिया को अभी तक शुरू नहीं किया गया। अपनी भर्ती प्रकिया को शुरू करवाने के लिए लोकसभा उप चुनावों दौरान अपनी मांगें मनवाने के लिए दो लड़कियां संगरूर में सिविल अस्पताल की पानी वाली टंकी पर चढ़ गई।

इस दौरान शिक्षा मंत्री मीत हेयर और राजपुरा से विधायक नीना मित्तल पहुंचे और भरोसा देकर उन दोनों लड़कियों को टंकी से नीचे उतारा गया और कहा कि आपकी एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया को मुकंमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की और शिक्षा विभाग की नीतियों के कारण 11 सालों से लटक रही भर्ती को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि बेरोजगारों के साथ सरासर धक्का है। इस मौके राज्य नेता कृष्ण नाभा, जस्सी मानसा, राजपाल जलालाबाद, जसविन्दर, हरीश गुरूहरसहाए, अशोक लाधूका, गगन मानसा, सिमरजीत कौर फरीदकोट, सिप्पी शर्मा, कुलविन्दर कौर जलालाबाद, नेहा, सरबजीत कौर सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।