पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले, छोड़ी पानी की बौछारें | Protest
- मामला: महिला डॉक्टर के साथ हुए शोषण का
- लाठीचार्ज में 30 के करीब आंदोलनकारी घायल
फरीदकोट(सच कहूँ न्यूज)। यहां के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज और अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ हुए शोषण के मामले में पिछले तीन सप्ताहों से डी.सी. कार्यालय नजदीक कचहरी रोड पर चल रहे धरने (Protest) दौरान शोषण विरोधी एक्शन समिति और अलग -अलग संगठनों ने डिप्टी कमिशनर दफ़्तर की तरफ जबरदस्त रोष-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को डिप्टी कमिशनर दफ़्तर की तरफ जाने से रोकने के लिए पुलिस ने भारी फोर्स तैनात करने के साथ-साथ जल तोपें, बड़े बैरीगेटों व आंसू गैस का पुख़्ता प्रबंध किया था और जैसे ही प्रदर्शनकारी डीसी कार्यालय की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने एकदम आंसू गैस और जल तोपें छोड़ दी।
पीडित डॉक्टर के साथ करीब 30 आंदोलनकारियों के लगी चोटें | Protest
- बिना किसी उकसाहट से ही जल तोपों छोड़ने से रोष में आए प्रदर्शनकारियों ने बैरीगेट तोड़ दिए,
- जिस पर पुलिस ने अंधाधुंध लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें पीडित डॉक्टर के साथ करीब 30 आंदोलनकारियों के चोटें लगी।
- पीएसयू की जिला नेता मनदीप कौर और युवा भारत सभा के नगिन्द्र आजाद इन झड़पों में गंभीर जख़्मी हुए हैं जो उपचारधीन हैं।
- पीड़ित डाक्टर की पुलिस द्वारा काफी खींचतानी भी की गई। लाठीचार्ज दौरान युवाओं की पगड़ी भी उतर गई।
- एसपी सेवा सिंह ने कहा कि युवाओं ने पुलिस के बैरीगेट तोड़ने की कोशिश की थी, जिस कारण लाठीचार्ज करना पड़ा।
पीड़ित डॉक्टर को इंसाफ न मिलने तक संघर्ष को जारी रखने की दी चेतावनी | Protest
एसपी ने कहा कि झड़प दौरान पुलिस कर्मियों के भी चोटें लगी हैं। एक्शन समिति नेता लाल सिंह गोलेवाला, रजिन्द्र सिंह दीप सिंह वाला, केशव आजाद, साहलदीप सिंह, जतिन्दर कुमार, मंगा आजाद, मास्टर बूटा सिंह, हरवीर कौर और सुखप्रीत कौर ने कहा कि जिला प्रशासन व यूनिवर्सिटी प्रशासन पीड़ित डॉक्टर को इंसाफ देने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह पुलिस के जोर पर संघर्षशील लोगों को दबाना चाहता है परंतु एक्शन समिति पीड़ित डाक्टर को इंसाफ मिलने और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज होने तक अपना संघर्ष जारी रखेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।