बेटे ने पिता के हाथों में तोड़ा दम, माता-पिता की भी हुई मौत | Accident
आगरा / फिरोजाबाद। जनपद आगरा में देर रात करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां कार और सवारी लेकर जा रहे ऑटो में भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 6 लोगों की सांसें थम गईं और गंभीर रूप से घायल हुए 4 लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। Agra News
हादसा सोमवार की देर रात खेरागढ़ थाना क्षेत्र में सैंया रोड पर हुआ। यहां एक ऑटो आगरा से सवारियां लेकर खेरागढ़ आ रहा था। इसमें चालक समेत 10 लोग बैठे थे। खेरागढ़-सैंया मार्ग पर दीनदयाल मंदिर के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी सीधी भिंड़त हो गई। आमने-सामने की टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। Accident
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। इसमें बृजमोहन शर्मा (62 साल) निवासी खेरागढ़, ऑटो चालक भोला निवासी अयेला, सुमित (12 साल ) निवासी नगला उदया, जयप्रकाश (45 साल) और खेरागढ़ निवासी मनोज शर्मा (35 वर्ष) की मौत हो गईं। हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं महिला ब्रजेश देवी (46 साल) ने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
शराब पार्टी कर नशे में लौट रहे थे कार सवार | Accident
पुलिस के अनुसार छानबीन में सामने आया कि कार चालक अएला सैंया निवासी बंटी ने खेरागढ़ में अपने दो साथियों पिंकू और बनिया के साथ शराब पार्टी की थी। कार छोड़कर फरार हुए चालक बंटी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। Agra News