नई दिल्ली। आयात निर्यात कारोबारियों के संगठन भारतीय निर्यातक महासंघ – फियो ने कहा है कि एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर ( आईजीएसटी ) रिफंड में धांधली करने वाले आयात- निर्यात कारोबारियों को पकड़ने में पूरी मदद की जाएगी। फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने शनिवार को यहां कहा कि आईजीएसटी के रिफंड में धांधली करने की घटना दुखद है और शर्मिंदा करने वाली है। सरकार को ऐसे आयातकों- निर्यातकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। फियो इस मामले में सरकार की पूरी मदद करेगा। खबरों के अनुसार 1377 आयात- निर्यात कारोबारियों ने आईजीएसटी रिफंड में 1875 करोड रूपये की धांधली की है और अब इनका कोई अता – पता नहीं है। सराफ ने कहा कि निर्यातक समुदाय में धांधली करने वाले कारोबारियों की संख्या मामूली है लेकिन यह एक बहुत बड़ा धब्बा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।