प्रैस क्लब की रैली थी निशाने पर | Pakistan
क्वेटा (एजेंसी)। सोमवार देर रात को पाकिस्तान (Pakistan)के क्वेटा शहर में फिदायीन हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 23 अन्य घायल हो गए। हमले में आतंकियों ने शहरा-ए-इकबाल रोड पर कोर्ट और प्रेस क्लब को निशाना बनाया। ‘दुनिया न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस एवं बचावकर्मियों की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। बम धमाके के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रजाक चीमा ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर एक रैली में घुसने की कोशिश की।
पुलिस के रोकने पर उसने खुद को वहीं उड़ा लिया। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमलावर प्रेस क्लब के बाहर चल रही अहले सुन्नत वल जमात रैली को निशाना बनाना चाहता था।
- आत्मघाती हमलावर ने पुलिस बैरीकेड तोड़ा
- फिर प्रैस क्लब के बाहर रैली में घुसने का प्रयास किया
- पुलिस ने आतंकी को रोक लिया था
- तभी उसने वहीं पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया
- धमाका इतना तेज था कि दूर तक आवाज सुनी गई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।