दु:खद: मंगेतर ने डांटा तो लगा ली फांसी

Mumbai Suicide News
Mumbai Suicide News: ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ का बोर्ड लगा एनिमेशन कंपनी के अधिकारी ने की आत्महत्या

महोबा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में एक युवती ने अपनी मंगेतर की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उप अधीक्षक उमेश चन्द्र ने शुक्रवार को बताया कि नगर क्षेत्र के जयेंद्र नगर निवासी बशीर ने अपनी पुत्री नसीमा परवीन का विवाह अजनर क्षेत्र के स्यावन निवासी रज्जाक के पुत्र शाहरुख से तय कर दिया था। पिछली 14 सितम्बर को पक्का की रस्म भी हो चुकी थी। शादी पक्की हो जाने पर लड़का और लड़की ने एक दूसरे के मोबाइल नम्बर भी प्राप्त कर लिए थे जिस पर दोनों अक्सर एक दूसरे से घण्टो बातें करते रहते थे। कहा जा रहा है कि कल शाम नसीमा ओर शाहरुख के मध्य मोबाइल फोन पर बातचीत हुई जिसमें किसी बात पर उनमें कहासुनी हो गई और शाहरुख ने नसीमा को बुरी तरह डांट दिया।

क्या है मामला

इससे क्षुब्ध होकर नसीमा देर रात अपने कमरे में सीलिंग फैन की रॉड से फंदा लगा फांसी लगा ली। उन्होने बताया कि सुबह देर तक नसीमा के कमरे का दरवाजा न खुलने पर चिंतित परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कमरे को खोला तो युवती फांसी पर लटकी मिली। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।