चोर, स्नैचर और लुटेरा गिरोहों के 11 सदस्य गिरफ्तार
- चोरी के 12 बाइक, 2 एक्टिवा, 23 मोबाइल फोन, एक पिस्टल बरामद
फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। Ferozepur Police: जिला फिरोजपुर में चोर, स्नैचर और हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए में अभियान के तहत कड़ी मेहनत के बाद फिरोजपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। फिरोजपुर पुलिस ने चोर, स्नैचर और लुटेरा गिरोहों के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। Firozpur News
जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित की गई अलग-अलग टीमों ने जिला फिरोजपुर में चोरी, स्नैचिंग और हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोहों के 11 अपराधियों और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार करके उनसे चोरी के 12 मोटरसाइकिल, 2 एक्टिवा स्कूटर, राहगीरों से छीने गए 23 मोबाइल फोन, एक देसी 315 बोर का कट्टा पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, 2 सोने के टोप्स, एक अंगुठी, 4 तेजधार हथियार और 27000 रुपए की नकदी बरामद की है। Firozpur News
गिरफ्तार किए गए आरोपी सन्नी उर्फ सागर पुत्र कश्मीर सिंह वासी देवनगर कॉलोनी, फिरोजपुर शहर और एक बाल अपराधी को खाई वाला अड्डा के एरिया में गिरफ्तार करके इनसे स्नैचिंग किए हुए 16 मोबाइल फोन और एक चोरी का मोटरसाइकिल, तरण उर्फ बदल पुत्र नानक वासी शांति नगर फिरोजपुर शहर, राहुल पुत्र जोगिंदर वासी फिरोजपुर कैंट, अंश उर्फ मनजीत पुत्र अशोक कुमार वासी गांव डूमनीवाला, नौनिहाल उर्फ राहुल पुत्र अवतार सिंह वासी नौरंग के सियाल, शुभम उर्फ बिल्लू पुत्र अशोक कुमार वासी इंदिरा कॉलोनी, गब्बर सिंह पुत्र बुड सिंह वासी नौरंग के सयाल, शिवा पुत्र राजू वासी बस्ती निजामुद्दीन, गांधी पुत्र नामालूम, करण उर्फ घोणी पुत्र तरसेम सिंह वासी नौरंग के लेली वाला से एक देसी कट्टा पिस्टल 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल छर्रे वाला, एक जोड़ा सोने के टॉप्स, एक सोने की अंगुठी, 4
तेजधार हथियार, एक एक्टिवा स्कूटर और एक मोटरसाइकिल और 5 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन तथा 27000 रुपए कैश, सुशील मेहता उर्फ बबू पुत्र राजकुमार मेहता वासी बेकसाइट मनजीत पैलेस, न्यू काशी नगरी फिरोजपुर शहर और साहिल उर्फ राहुल पुत्र राजेंद्र वासी बैक साइड मनजीत पैलेस न्यू कांशी नगरी फिरोजपुर शहर अब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्वार्टर को गिरफ्तार करके इनसे चोरी के 9 मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है और जसप्रीत उर्फ बिंदर से एक जोड़ा टॉप्स और 27000 रुपए नकदी, दविंदर सिंह उर्फ लड्डू पुत्र कश्मीर सिंह बस्सी बस्ती सुनवा और निशांत सिंह उर्फ काली पुत्र गुरचरण सिंह वासी बस्ती सुनवा से चोरी के 2 मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सभी का आपराधिक रिकॉर्ड | Firozpur News
एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए सभी लुटेरों का पीछोकड़ अपराध भरा है और इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ज्यादातर अपराधियों की उम्र 18 से लेकर करीब 24 वर्ष तक की है। उन्होंने बताया कि इन चोर लुटेरो को माननीय अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड लिया जाएगा और उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जाएंगे। Firozpur News
यह भी पढ़ें:– टैैक्सी लूट मामले में अग्निवीर सहित तीन गिरफ्तार