फिरोजपुर मंडल की 14 स्पेशल ट्रेनें तीन दिन के लिए रद्द

14-special-trains-canceled

किसान आंदोलन को लेकर लिया फैसला:-

(14 Special Trains Canceled)

  • 24 से 26 सितंबर तक रहेंगी बंद, डीआरएम ने दी जानकारी

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में रेलवे ने फिरोजपुर मंडल में चलने वाली अपनी सभी ट्रेनें तीन दिन के लिए रद्द कर दी हैं। फिरोजपुर रेल मंडल ने 24 से 26 सितंबर तक सभी 14 स्पेशल ट्रेनों को रद कर दिया है। यह कदम पंजाब में किसान आंदोलन के कारण उठाया है। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित कराए गए कृषि विधेयकों के विरोध में 24 से 26 सितंबर तक राज्य में रेल रोको आंदोलन चलाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही किसान संगठनों ने 25 सितंबर को पंजाब बंद की घोषणा की है।

किसानों संगठनों की घोषणा के मद्देनजर रेलवे ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए ट्रेनों को रद करने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले भी राज्य में किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होता रहा है। किसान अपने आंदोलन के दौरान रेल पटरियों पर धरना दे देते हैं। इस बार भी पंजाब के किसानों की तरफ से केंद्र के कृषि विधेयक के खिलाफ 24 से 26 सितंबर तक ट्रेनों का आवागमन रोकने का ऐलान किया गया है। इसके कारण बुधवार को फिरोजपुर मंडल के अधीन चलने वाली सभी स्पेशल यात्री ट्रेनों को 24 सितंबर सुबह छह बजे से रद करने की घोषणा कर दी गई।

यह फैसला फिरोजपुर मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बुधवार को रेल अधिकारियों के साथ बैठक करके लिया। उन्होंने बताया कि मालगाड़ियों को संचालन स्थिति के अनुसार किया जाएगा। फिरोजपुर मंडल की तरफ से मौजूदा समय में यात्रियों की सुविधा के लिए 14 जोड़ा स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान ये सभी बंद रहेंगी।

रद्द की गई ट्रेनें निम्न हैं:

  •  अमृतसर से मुंबई सेंट्रल – ट्रेन संख्या 02903-04
  •  अमृतसर से कोलकाता – ट्रेन संख्या 02357-58
  •  अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी – ट्रेन संख्या 02407-08
  •  अमृतसर से बांद्रा टर्मिनस – ट्रेन संख्या 02925-26
  •  अमृतसर से श्री हजूर साहिब नांदेड़ – ट्रेन संख्या 02715-16
  •  अमृतसर से हरिद्वार – ट्रेन संख्या 02053-54
  •  अमृतसर से जयनगर – ट्रेन संख्या 04649-50
  •  अमृतसर से जयनगर – ट्रेन संख्या 04673-74
  •  जम्मूतवी से नई दिल्ली – ट्रेन संख्या 02425-26
  •  अमृतसर से डिब्रूगढ़ – ट्रेन संख्या 05933-34
  •  अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी – ट्रेन संख्या 04653-54
  •  अमृतसर से जयनगर – ट्रेन संख्या 04651-52
  •  अमृतसर से बांद्रा टर्मिनस – ट्रेन संख्या 09025-26
  •  फिरोजपुर कैंट से धनबाद – ट्रेन संख्या 03307-08 ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।