फिरोजपुर मंडल को तीन और एक्सप्रेस ट्रेन मिली

Trains

फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज) रेल मंत्रालय द्वारा 21 सितम्बर से 40 क्लोन रेलगाड़ियां चलाने के तहत पंजाब के फिरोजपुर मंडल को तीन और रेलगाड़ियां मिली हैं। उत्तरी रेलवे फिरोजपुर मंडल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 04653 (न्यू जलपाईगुड़ी- अमृतसर) न्यू जलपाईगुड़ी से शुक्रवार को सुबह सात बजे प्रस्थान कर 1620 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04654 (अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी) अमृतसर से बुधवार सुबह 8:10 बजे प्रस्थान कर तथा 1745 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव दोनों दिशाओं में कटिहार, समस्तीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, सहारनपुर आदि स्टेशनों पर होगा।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर) जयनगर से मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार को सुबह 0615 बजे प्रस्थान कर 1300 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 04652 (अमृतसर-जयनगर) अमृतसर से रविवार, बुधवार तथा शुक्रवार को सुबह 1055 बजे प्रस्थान कर 2000 बजे जयनगर पहुंचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव दोनों दिशाओं में समस्तीपुर, छपरा, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली, अम्बाला कैंट स्टेशनों पर होगो उन्होंने कहा कि तीसरी एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी संख्या 09025 (बांद्रा-अमृतसर) बांद्रा से सोमवार पूर्वाहन 1115 बजे प्रस्थान कर 1310 बजे मंगलवार को अमृतसर पहुंचेगीे।

इसी तरह वापसी में यह गाड़ी संख्या 09026 (अमृतसर-बांद्रा) अमृतसर से बुधवार को सुबह 700 बजे रवाना होगी तथा वीरवार 1115 बजे बांद्रा पहुंचेगी। इन गाड़ियों का ठहराव दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, नई दिल्ली, अम्बाला कैंट आदि रेलवे स्टेशनों पर होगा। अग्रवाल ने कहा कि इन कलोन रेलगाड़ियों का किराया हमसफर एक्सप्रेस के अनुसार लागू होगा और इन रेलगाड़ियों में अग्रिम आरक्षण की सीमा 10 दिनों की होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।