पराली को आग लगाने के मामलों को घटाने के लिए फिरोजपुर प्रशासन बरत रहा सख्ती
- कार्रवाई दौरान मौके पर नहीं पहुंचा कलस्टर अधिकारी
- गैरहाजिर रहे कलस्टर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई संबंधी दिए निर्देश
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Stubble Burning Case: पराली को आग लगाने के मामलों को घटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सख्ती बरत रहा है। वहीं पुलिस द्वारा किसानों के खेतों में गशत की जा रही है, वहीं सैटेलाईट की रिपोर्ट के आधार पर लगातार मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं आग लगाने के मामले घटाने के लिए नियुक्त किए अधिकारियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी शुरु हो गई है। बता दें कि फिरोजपुर प्रशासन द्वारा पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। डीसी दीपशिखा शर्मा आईएएस ने बताया कि जिले में पराली न जलाने संबंधी किसानों को जागरूक किया जा रहा है। Firozpur News
बुधवार को डीसी द्वारा जागरूकता संबंधी ब्लॉक ममदोट के गांवों का दौरा किया जा रहा था। इस दौरान गांव तरां वाली व रहीमे के अधीन आते खेतों में पराली को जलाने संबंधी सूचना मिलने पर डीसी ने मौके पर घटना का जायजा लिया व आग बुझाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलस्टर अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थी, गैरहाजिर होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई संबंधी संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
किसानों से बार-बार पराली को आग न लगाने की की जा रही अपील | Firozpur News
डीसी ने बताया कि प्रशासन द्वारा बार-बार किसानों को पराली को आग न लगाने संबंधी अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर गांवों में जाकर कैंप भी लगाए जा रहे हैं और अब भी गांवों में किसानों को पराली जलाने के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को हर तरह से पराली को आग न लगाने संबंधी जागरूक करने के बावजूद आग लगाई जा रही है, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मौके एसडीएम गुरमीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:– भाजपा समर्थित कर्मबीर कौल चुने गये नए जिला परिषद चेयरमेन