बालाघाट l मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के परसवाड़ा के कान्हा क्षेत्र से लगे मालखेड़ी के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुयी मुठभेड़ में एक महिला नक्सली काे मार गिराया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने आज इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कल रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैहर क्षेत्र में नक्सली गांव के आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे हैं। इसके बाद पुलिस दल को वहां रवाना किया गया, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड में कई राउंड फायरिंग हुयी। इस वारदात में लगभग 25 से 30 की संख्या में नक्सली दो अलग-अलग जगह में मोर्चा संभाले हुए थे।
इस बीच पुलिस काे भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस को घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है, जो नक्सलियों के खटिया मोर्चा दलम-2 की सदस्य बताई गयी है। पुलिस को मौके से एक रायफल, पिट्ठू बैग सहित नक्सलियों के अन्य सामान मिलें हैं। वहीं, पुलिस मारी गयी महिला नक्सली के शिनाख्त का भी प्रयास कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।