उन्नाव में महिला पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हडकंप

Coronavirus

उन्‍नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र में महिला पत्रकार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर दो हो गयी। संक्रामक रोग प्रभारी डाॅ0 आर एस मिश्रा ने सोमवार को यहां बताया कि गंगाघाट क्षेत्र में शुक्लागंज के आनंद नगर मोहल्‍ला निवासी महिला पत्रकार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। कानपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला पत्रकार को लेकर गयी। इससे पहले एक मरीज उन्‍नाव शहर कोतवाली तहत किला क्षेत्र में मिला था। उन्होंने बताया कि महिला पत्रकार के परिवार के तीन अन्‍य सदस्‍यों को उन्‍नाव जिला अस्‍पताल में आइसोलेट किया गया है। तीनों का सैम्‍पल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा।

पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू

डॉ0 मिश्रा ने बताया कि महिला पत्रकार का सैम्‍पल कानपुर में लिया गया था। इसलिए कानपुर में ही उन्‍हें आइसोलेट किया गया है। उन्‍नाव जिला प्रशासन ने उसके घर के आसपास के एक किलोमीटर इलाके को सील कर दिया। इसी के साथ नगरपालिका व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है।

  • दो दिन पहले अचानक तेज बुखार से पीडित हुए सीएमओ के रसोंइयां का सैंपल लिया गया था।
  • लेकिन अभी उसकी रिपोर्ट नहीं मिली है।
  • उन्नाव के सीएमओ ने अपने को खुद क्‍वारंटीन किया हुआ है।
  • रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।