चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं-कहीं अंधड के साथ गरजन और कहीं ओले गिरने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं अंधड़ और गरज के साथ बूंदाबांदी या ओले गिरने के आसार हैं। हरियाणा में शुक्रवार और शनिवार को अप्रैल को मौसम खराब रहने की संभावना है। हरियाणा में करनाल 40 डिग्री, गुरुग्राम 41 डिग्री, हिसार 39 डिग्री, सरसा तथा भिवानी का पारा क्रमश: 39 डिग्री रहा।
चंडीगढ़ में हल्के बादल छाये रहे, जिससे पारे में गिरावट आई और शहर का पारा 37 डिग्री, अंबाला 37 डिग्री, अमृतसर 32 डिग्री, लुधियाना 37 डिग्री, पटियाला 38 डिग्री, पठानकोट में बारिश के बाद पारा 28 डिग्री रह गया। आदमपुर 34 डिग्री, हलवारा 36 डिग्री, बठिंडा 37 डिग्री, दिल्ली 40 डिग्री, श्रीनगर 10 डिग्री और जम्मू का पारा 28 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हुई। शिमला का पारा 24 डिग्री, मनाली 19 डिग्री, नाहन 30 डिग्री, उना 35 डिग्री, सोलन 32 डिग्री, कल्पा 19 डिग्री, भुंतर 24 डिग्री, धर्मशाला 24 डिग्री, मंडी 30 डिग्री, कांगडा 28 डिग्री, सुंदरनगर 29 डिग्री रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।