रातभर बॉर्डर पर मोर्टार दागता रहा PAK, आज भी बंद रहेंगे स्कूल

Fearing, School, Closed, Pakistan

दिल्ली(एंजेसी)।

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सीज़फायर का उल्लंघन जारी है । मंगलवार रातभर पाकिस्तान ने कठुआ जिले के आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग की। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने BSF की करीब 40 पोस्ट पर निशाना बनाया । भारत ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया पाकिस्तान की गोलीबारी में चार नागरिक भी घायल हुए हैं। इनमें तीन हीरानगर सेक्टर के लोंदी गांव के हैं, जबकि एक व्यक्ति अरनिया सेक्टर में घायल हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से रातभर हीरानगर, सांभा, रामगढ़, अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी की गई।अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पांच किमी. के आसपास सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद किया गया है। लगातार फायरिंग को देखते हुए आरएसपुरा, अरनिया और सांभा सेक्टर में और अधिक बुलेटप्रूफ वाहनों को भेजा गया है। पाकिस्तान 82MM मोर्टार शेल दाग रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।