Suicide: जान से मारने की धमकी से भयभीत पिता ट्रेन के आगे कूदा, पुत्र लापता

Hanumangarh News

Suicide: एक नामजद व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने से भयभीत हुए पिता-पुत्र घर से निकल गए। इसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तलाश करने के दौरान पता चला कि पिता ने ट्रेन के आगे आकर ईहलीला समाप्त कर ली जबकि पुत्र का कोई सुराग नहीं लग पाया। वह लापता है। इस संबंध में मृतक अधेड़ के दूसरे पुत्र ने अपने साले के खिलाफ नामजद व पांच अन्य के खिलाफ गोगामेड़ी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार विनोद कुमार (36) पुत्र झींडूराम कड़वासरा निवासी ललाना बास श्योपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को उसका साला विनोद पुत्र सुभाष न्योल निवासी छोटी गांधी तहसील भादरा व 5 अन्य व्यक्ति उसके घर में जबरदस्ती घुसे और उससे व उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करने लगे। उस समय घर पर वह, उसका भाई पवन, पिता झींडूराम, माता गुड्डी देवी मौजूद थे। उन्होंने विनोद वगैरा से गालियां निकालने का कारण पूछा और समझाने का प्रयास किया तो विनोद तैश में आ गया और उससे व उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। शोर सुनकर आस-पड़ोस के काफी लोग आ गए। Hanumangarh News

मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई महावीर प्रसाद के सुपुर्द

इन्हें देखकर विनोद वगैरा अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। जाते समय उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने व देख लेने की धमकी दी। इस धमकी से उसके पिता झींडूराम भयभीत हो गए। उसके पिता 13 अक्टूबर की सुबह करीब 9-10 बजे घर से खेत जाने के लिए निकले। पीछे ही उसका भाई भी घर से निकला। लेकिन इसके बाद दोनों वापस घर नहीं लौटे। उन्होंने दोनों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर शाम को पता चला कि उसके पिता ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली।

विनोद कुमार के अनुसार उसके पिता ने उसके साले विनोद की ओर से दी गई धमकी के भय से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसका भाई पवन भी लापता है। काफी तलाश करने के बावजूद भी पवन का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। उसका मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा है। उसे अंदेशा है उसके साथ भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। पुलिस ने विनोद व पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189(2), 352, 115(2), 108 के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई महावीर प्रसाद के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Haryana News: मोदी की मौजूदगी में नायब सैनी ने दूसरी बार ली हरियाणा के सीएम पद शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here