किसानों ने पहले ही गुरुकुल के आचार्य विजयपाल को दी चेतावनी
-
शनिवार को गुरुकुल वार्षिकोत्सव के पहले दिन ही किसानों ने गाड़ा तम्बू
-
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री व रोहतक सांसद को दिया गया था निमंत्रण
सच कहूँ/संजय भाटिया झज्जर। शनिवार को गुरूकुल झज्जर में आरम्भ हो रहे वार्षिकोत्सव में किसानों के विरोध के चलते भाजपा व जजपा के कोई भी मंत्री व नेता कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं पहुंचे। गौरतलब है कि झज्जर गुरूकुल में
प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिकोत्सव में सत्ताधारी व विपक्ष के नेता पहुंचते हैं। गुरुकुल के वार्षिकोत्सव में इस बार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा सहित अन्य मंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया था।
लेकिन इस बार किसान आंदोलन के चलते किसानों व चाहर खाप ने गुरुकुल झज्जर के आचार्य विजयपाल को पहले ही चेता दिया था कि कार्यक्रम में आने वाले भाजपा व जजपा के मंत्रियों व नेताओं का किसान विरोध करेंगे, इसलिए इन नेताओं को कार्यक्रम में न बुलाया जाए। शनिवार को वार्षिकोत्सव के पहले दिन किसान गुरुकुल झज्जर के पास पहुंच गए और अपना टेंट गाड़ दिया। इस अवसर पर महिला किसान भी मौजूद रही। किसानों ने कहा कि किसान की वोट लेकर विधायक बनने वाले नेताओं को आने वाले समय में वोट के द्वारा सबक सिखाया जाएगा।
चेतावनी: भाजपा-जजपा मंत्री को नहीं घुसने दिया जाएगा
गुरुकुल में भाजपा व जजपा के विरोध को देखते हुए ढांसा बॉर्डर धरना स्थल से भी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से किसान गुरुकुल झज्जर के पास लगाए गए मंच पर पहुंचे और कहा कि कार्यक्रम में अगर कोई भी भाजपा व जजपा का मंत्री या बड़ा नेता शिरकत करता है तो उसका विरोध किया जाएगा। किसान संगठन से जुड़े जितेन्द्र धनखड़ उर्फ बबला ने बताया कि आज किसान सड़कों पर बैठा है। लेकिन सरकार आंखे मूंदे बैठी है। जिससे किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुकुल में किसी भी भाजपा या जजपा के मंत्री को नहीं घूसने दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।