भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय दिनोद गेट के कॉर्नर पर पिछले 50 वर्षों से बने हनुमान मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर व पिल्लर की समस्या से व्यापारी एवं क्षेत्रवासियों ने सोमवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला को अवगत करवाया तथा समस्या के समाधान का मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र के माध्यम से व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस मंदिर के प्रति क्षेत्रवासियों की गहरी आस्था है तथा रोजाना सुबह इस मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से हमेशा करंट लगने का भय बना रहता है तथा पशु-पक्षी तो अक्सर हादसों का शिकार होते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा में दो आईएएस, तीन एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण
इसके अलावा मंदिर के पास बने पिल्लर भी हादसों को न्यौता दे रहे हैं, क्योंकि अंधेरे में वाहन चालकों को यह पिल्लर दिखाई नहीं देता तथा प्लेटफॉर्म व सड़क के बीच में होने के कारण वाहन इससे टकरा जाते हैं, जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों से मांगपत्र के माध्यम से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाए जाने की गुहार लगाई। इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर को यहां से हटवाने के लिए उन्होंने संबंधित दक्षिण हरियाणा बिजली बोर्ड निगम के उपमंडल अधिकारी से मौखिक व लिखित में शिकायत दर्ज करवाई व जल्द ही संबंधित अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह ट्रांसफॉर्मर प्लेटफॉर्म व मार्ग के बीच लगे पिल्लरों पर ही टिका हुआ है तथा जिसका कोई भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है तथा ट्रांसफार्मर हटने के बाद पिल्लरों की समस्या स्वयं ही खत्म हो जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।