पिता-पुत्र की हत्या मामले की गुत्थी 24 घंटें में सुलझी

Fazilka News
पिता-पुत्र की हत्या मामले की गुत्थी 24 घंटें में सुलझी

चार खिलाफ केस दर्ज, पिस्टल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। फाजिल्का पुलिस ने 24 घंटे में ही गांव पाका में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है क जिसमें पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। Fazilka News

पानी की बारी को लेकर 18 जुलाई को दो गुटों में हुआ था झगड़ा | Fazilka News

जानकारी देते हुए एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि 18 जुलाई की शाम के समय गांव पाका में खेत में पानी की बारी को लेकर हुए विवाद दौरान पिता-पुत्र की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपी, अनमोल सिंह उर्फ मौला, रघुबीर सिंह उर्फ गोमा, पलविंदर सिंह उर्फ पिंदा और बलवीर सिंह उर्फ बीरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनमोल सिंह, रघुवीर सिंह और पलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 32 बोर का रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। Fazilka News

Yogi Adityanath : खनन को लेकर योगी सरकार ने जारी किए ये सख्त निर्देश!