पूज्य गुरू जी की शिक्षानुसार मनाया ‘फादर्स डे’

Fathers Day, Dera Sacha Sauda, Saint Dr. MSG, Dera Followers

बच्चों को स्टेशनरी व पक्षियों के लिए लगाए कटोरे | Fathers Day

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। विश्व भर में मनाए जा रहे ‘फादर्स डे’ (Fathers Day) को डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने पूज्य गुरूजी को समर्पित कर मनाया। पूज्य गुरू जी के सिखाए डे मनाने के तरीके के तहत डेरा अनुयायियों ने बच्चों को स्टेशनरी भेंट की वहीं पक्षियों के लिए परिंडे बांधे।

इसके अलावा दर्जनों परिवारों को राशन वितरित किया गया। जानकारी के अनुसार ‘फादर्स डे’ के उपल्क्ष्य में आज डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने अपने रूहानी पिता पूज्य गुरू जी की यश व कीर्ति फैलाते हुए सैंकड़ों परिंडे बांधे। परिंडे बांधने वालों में श्रीगंगानगर, सरसा के सेवादार शामिल रहे। इसी कड़ी में कुरूक्षेत्र के ब्लॉक उमरी, सरसा व पश्चिमी मुज्जफरनगर के सेवादारों ने बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

उमरी, सरसा, श्रीगंगानगर व पश्चिमी मुज्जफरनगर
के सेवादारों ने लिया भाग | Fathers Day

सेवादारों का उत्सव मनाने का उत्साह यहीं खत्म नहीं हुआ उन्होंने इससे भी बढ़कर सरसा व पश्चिमी मुज्जफरनगर के सेवादारों ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर ब्लॉकों के जिम्मेवार व साध संगत उपस्थित रही। विदित रहे कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की सिखाई शिक्षा का ही परिणाम हैं कि डेराअनुयायी अपने उत्सव व स्मृतिमयी दिनों को जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मनाते हैं।

पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा ला रही है रंग

डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 133 मानवता भलाई कार्यों को पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से साध संगत लगातार अपने अलग अलग क्षेत्रों में बढ़-चढ़ कर मानवता भलाई कार्याें को बढ़ावा दे रही है। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा हमेशा से ही मानवता भलाई कार्याें में अलग अलग क्षेत्रों में 80 के करीब कीर्तिमान स्थापित कर चुका है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।