मुंबई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री डॉ रणजीत पाटील के पिता विट्ठलराव पाटील एक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना महाराष्ट्र के अकोला जिले की है। आरोपी पाटिल खुद भी एमएलसी रह चुके हैं।
वीडियो हुआ वायरल
विट्ठलराव पाटील अपने पैत्रिक गाव घुंगशी में भाऊसाहेब देशमुख विद्यालय में जाकर वहां हो रहे एडमिशन की जांच करने की कोशिश कर रहे थे। भाऊसाहेब देशमुख विद्यालय के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया और पेपर्स की जांच करने का कारण पूछा। इस दौरान वहां मौजूद एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे गुस्साए पाटिल ने अभद्रता करते हुए उसके गाल पर जोरदार चांटा रसीद कर दिया। अब ये वीडियो वायरल हो गया है।
भाऊसाहेब देशमुख विद्यालय के प्रिंसिपल संजय देशमुख ने विट्ठलराव पाटील की शिकायत मूर्तिजापूर थाने में दर्ज कराई है। अब यह देखना है कि इस शिकायत के आधार पर क्या और किस तरह की करवाई होती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।