यूथ विरांगनाओं ने दीवारों पर उकेरे जागरूकता स्लोगन (Don’t Drink Alcohol)
सच कहूँ/देवीलाल बारना कुरुक्षेत्र।…पापा तुम मत पिओ शराब, मुझको ला दो मेरी किताब। सामाजिक संस्था यूथ वीरांगना द्वारा गांव धनौरा जाटान में दीवारों पर इस प्रकार के (Don’t Drink Alcohol) जागरूकता स्लोग्र उकेरे व ग्रामीणों को जागरूक किया। यूथ वीरांगना गीता ने जानकारी देते हुए कहा कि नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है जिस कारण युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आ रहा है। इसको लेकर यूथ विरांगना संस्था द्वारा जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। इसी कड़ी में गांव धनौरा में दीवारों पर जागरूकता स्लोग्र उकेरे गए।
स्लोग्र लिखने वालों में गीता के अलावा नीलम, कुसुम, लाजो, बबिता, सरोज, सीमा, सोनिया, अनिता व सपना शामिल रहीं। गीता ने कहा कि यूथ विरांगना संस्था द्वारा समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जाती हैं। पहले भी अनेकों गांवों में रैली के माध्यम से ग्रामीणों को नशाखोरी, दहेज प्रथा, शिक्षा व वेश्यावृत्ति के बारे में जागरूक किया जाता रहा है। अब जब कोरोनाकाल चल रहा है ऐसे में यूथ वीरांगना द्वारा स्लोगनों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।