Fire: भिवानी में दुकान में लगी आग, पिता की मौत, बेटा गंभीर

Bhiwani News
Bhiwani News: बंसल किरयाना एंड ड्राई फ्रूट स्टोर का दृश्य।

बीती आधा रात की घटना, आग के कारणों का पता नहीं, शॉर्ट सर्किट की आशंका

भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी शहर में बीती आधी रात एक दुकान व उसके उपर बने मकान में अचानक आग लग गई। आग में झुलसने से मालिक हीरालाल की मौत हो गई और उसका बेटा बुरी तरह से झुलसने से घायल हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला, पर आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। हैरानी की बात ये है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय रहते नहीं आई। Bhiwani News

बताया जाता है कि हालू बाजार स्थित बंसल किरयाना एंड ड्राई फ्रूट स्टोर के उपर मकान बना है। मकान में ही दुकान का सामान रखा जाता है। हर रोज की तरह दुकान व मकान मालिक 75 वर्षीय हीरालाल व उसका परिवार रात को दुकान बंद कर सो गया। आधी रात करीब 12 बजे अचानक उपर स्टोर व मकान में आग लग गई। आग लगने से हीरालाल की मौत हो गई। उसका 38 वर्षीय बेटा जितेंद्र जान बचा कर बाहर निकला। Bhiwani News

आग से बुरी तरह झुलसे जितेन्द्र ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जितेंद्र को नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद पुलिस को पहुंची पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई। काफी देर फोन तक नहीं उठाया तो खुद पड़ोस के लोग फायर ब्रिगेड स्टेशन पहुंचे और गाड़ी लेकर आए। ओमप्रकाश ने बताया कि सरकार पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करे और फायर ब्रिगेड की लचर व्यवस्था में डीसी जांच कर सुधार करें।

वहीं मामले की जांच में जुटे सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पर आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। जिसमें हीरालाल की मौत हो गई और उसका बेटा जितेन्द्र घायल होने से रोहतक रेफर किया है। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– UP Expressway News: यूपी के 15 जिलों से होकर गुजरेगा ये नया हाईवे, जल्द ही भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here