गांव चक्क रुलदू सिंह वाला में रविवार को हुई थी हत्या
- आरोपी को अदालत में पेश करेगी पुलिस
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda Crime News: बठिंडा-डबवाली राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव चक्क रूलदू सिंह वाला में बीते दिन एक पिता द्वारा अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की यह जानकारी सोमवार को यहां प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान डीएसपी बठिंडा (ग्रामीण) हिना गुप्ता ने दी। जानकारी के अनुसार गांव चक्क रुलदू सिंह वाला में सुखविन्द्र सिंह नामक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े के चलते अपने बेटे अर्शदीप सिंह को 12 बोर की बन्दूक से कथित तौर पर गोली मार दी थी, जिससे अर्शदीप सिंह की मौत हो गई। इस मामले संबंधी थाना संगत की पुलिस ने मृतक अर्शदीप सिंह की पत्नी हरपिन्दर कौर के बयानों के आधार पर सुखविन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। Bathinda News
डीएसपी गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। रविवार सुबह सुखविन्दर सिंह ने गुस्से में आकर अपने बेटे अर्शदीप सिंह पर गोली चला दी। गंभीर हालत में घायल हुए अर्शदीप को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस सबंधी थाना संगत में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विशेष टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा जांच दौरान घरेलू विवाद सामने आया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि और पूछताछ की जा सके। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Eye Donation: पूर्व विधायक गंगाजल मील के नेत्रदान, मरणोपरांत भी देखेंगी दुनिया