सोने की अंगूठी छीनकर ले जाने का आरोप, दोनों अस्पताल में भर्ती
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव मक्कासर की रोही स्थित खेत में मंजूरशुदा नक्का बना रहे पिता-पुत्र पर गांव के ही आठ-दस जनों ने लाठी-गंडासा से लैस होकर हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र के चोटें लगी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में पर्चा बयान के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में सात नामजद व 2-3 अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
आरोपियों पर सोने की अंगूठी छीनकर ले जाने का भी आरोप है। पुलिस के अनुसार टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती गोविन्दराम (70) पुत्र त्रिलोकदास स्वामी निवासी वार्ड 12, गांव मक्कासर ने पर्चा बयान में बताया कि चक 2 एसटीजी रोही मक्कासर में नया सरकारी खाला बना है जिसमें उनके खेत में पानी लगाने के लिए नक्का नहीं था। इसलिए उसने अपने खेत में पानी लगाने के लिए सिंचाई विभाग हनुमानगढ़ से नक्का स्वीकृत करवा लिया था। वह बुधवार की सुबह अपने बड़े लडक़े सुरेन्द्र कुमार के साथ मंजूरशुदा नक्का बनाने के लिए चक 2 एसटीजी खेत में गया।
दोनों को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया
नक्का बनाने लगे तो गांव मक्कासर के ही शोपतराम व उसका लडक़ा योगेश, दयाराम व उसका लडक़ा सुभाष, रामकुमार, रामकुमार का लडक़ा भैराराम स्वामी, सुभाष पुत्र लालचंद जाट व 2-3 अन्य व्यक्ति लाठी-गंडासा लेकर आए। इन्होंने उससे व उसके लडक़े के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसके बाएं हाथ की हथेली, बाजू व दाहिने हाथ की कोहिनी पर चोटें लगी। हाथ की अंगुली में पहनी सोने की अंगूठी निकाल ली। उसके लडक़े सुरेन्द्र के सिर में शोपतराम ने कुल्हाड़ी की चोट मारी। दयाराम, रामकुमार वगैरा ने लाठियों से वार किए। Hanumangarh News
तभी गुरमीत व उसका छोटा लडक़ा राजपाल वहां आ गए। इन्होंने बीच-बचाव कर छुड़ाया। फिर उसे व सुरेन्द्र को इलाज के लिए टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मारपीट व छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एएसआई जयसिंह कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम, बारिश के आसार?