“दांतों से 125 किलोग्राम वजन उठाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड”
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Sports News: उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी इन्सां ने एक बार फिर से नया कीर्तिमान रच दिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। इटली में उन्होंने 125 किलोग्राम वजन को करीब 34 सेकेंड तक उठाए रखकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। इससे जहां उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है वहीं, देश के लिए भी गौरव के पल उपलब्ध कराए। इसे लेकर योगी विकास स्वामी ने बताया कि अब उन्हें स्पेन में मौका मिलेगा। गत बुधवार को मेरठ के कस्बा करनावल निवासी योगी विकास स्वामी इन्सां अपने दो पुत्रों के साथ इटली के लिए रवाना हुए थे। Sports News
वे योग के लिए गिनीज बुक ऑफ कंपटीशन में शामिल हुए। इटली में उन्होंने दोनों पुत्रों अनमोल स्वामी, आदित्य स्वामी इन्सां के साथ 125 किलो ग्राम वजन को दांतों से उठाकर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराया। उन्होंने यह कारनामा करने के बाद बताया कि इटली में 50 किलोग्राम वजन अपने दांतों से उठाया। बड़े बेटे आदित्य स्वामी, जिसका वजन 50 किलोग्राम है उसे अपनी गर्दन पर बैठाया, जबकि छोटा बेटा अनमोल स्वामी, जिसका वजन 25 किलोग्राम से अधिक है उसे दूसरी ओर बिठाया। इस दौरान टोटल वजन 125 किलोग्राम को 30 सेकंड तक होल्ड करना था। इस चुनौती को स्वीकारते हुए योगी विकास स्वामी ने इस वजन को करीब 36 सेकंड तक उठाए रखकर नया कीर्तिमान रच डाला। उन्होंने अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है।
विकास स्वामी इन्सां अपने पुत्र आदित्य इन्सां और अनमोल इन्सां के साथ 16 फरवरी को भारत लौटेंगे। आगमन पर दिल्ली के इंद्रिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। Sports News
बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त शरीर से विकास स्वामी इन्सां ने गत वर्ष इंडिया गोट टैलेंट के मंच पर दांत से 84 किलो ग्राम भार उठाकर पहली बार वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया था। इंडिया गोट टैलेंट के मंच पर अभिनेत्र शिल्पा शेट्टी ने विकास स्वामी इन्सां को सम्मानित किया था।
अब तक वह दर्जनों वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुकें हैं
अनमोल स्वामी ने 10 साल की उम्र में हैंड स्टैंड में 50 किलोग्राम, आदित्य स्वामी ने 101 किलोग्राम दांतों से उठाकर इंटरनेशनल बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
जबकि मेन हैंड स्टैंड पोजीशन में भी 101 किलो ग्राम वजन दांतों से उठाकर इंटरनेशन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है। विकास ने 121 किलो ग्राम वजन दांतों से उठाकर लंदन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और फिर माउंटेन पोजीशन में भी अपने दांतों से 129 किलो ग्राम वजन उठाकर यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अब तक तीनों पिता पुत्र कुल मिलाकर 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। Sports News
अब विकास स्वामी इन्सां ने इटली में आयोजित एक प्रतियोगिता में 14 फरवरी को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए दांतों से 125 किलोग्राम वजन उठाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। विकास स्वामी इन्सां के पुत्र आदित्य इन्सां और अनमोल इन्सां ने भी कीर्तिमान स्थापित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Railway: राजस्थान के इस जिले में बन रहा है 167 करोड़ का रेलवे का ये प्रोजेक्ट, आसमान छूने लगे प्रॉपर्टी के दाम